नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में मौजूद सैलानी काफी खौफ में हैं। सैलानी जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर में फंसे मुसाफिरों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तरी रेलवे ने बुधवार की रात कटरा से नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई है ताकि रास्ते में फंसे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़े तो और भी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।कटरा से दिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन नंबर 04612 बुधवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन 9:48 से 9:50 के बीच शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन, उधम...