नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में पूर्व मंत्री बाबू सिंह के परिसरों समेत कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर में छह और जम्मू में दो परिसरों में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत छापे मारे जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि यह मामला मादक पदार्थों से जुड़े धनशोधन से संबंधित है, जिसका पता पहली बार मार्च 2022 में केंद्र शासित प्रदेश पुलिस ने लगाया था। उन्होंने कहा कि इसमें मोहम्मद शरीफ शाह नामक व्यक्ति को कश्मीर से जम्मू में जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह नामक व्यक्ति को 6.9 लाख रुपये का हवाला धन पहुंचाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। सिंह को अप्रैल 2022 में तब गिरफ्तार किया गया था जब उनके एक कार्यकर्ता, दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग निवास...