श्रीनगर, फरवरी 23 -- जम्मू-कश्मीर में रविवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े कुछ उम्मीदवारों ने "जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट (JDF)" नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की। इस पार्टी का उद्देश्य आगामी नगर निकाय और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लेना है। आतंकी संगठनों से कथित सांठगांठ के आरोपों के बाद जमात-ए-इस्लामी को 2019 में केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था। इस वजह से पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में पार्टी से जुड़े 10 उम्मीदवारों ने निर्दलीय रूप से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई थी। इनमें से प्रमुख उम्मीदवार सैय्यद अहमद रेशी और तलत मजीद थे। ये दक्षिण कश्मीर से चुनावी मैदान में थे, लेकिन वे किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सके।चुनावों से दूर रहने का इतिहास 1989 में आतं...