नई दिल्ली, अगस्त 30 -- जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि मलबे और तेज पानी की धारा में दो मकान और एक स्कूल भवन बह गए। राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंची हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं, बाढ़ का पानी अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को तहस-नहस कर रहा है और ढलानों से पत्थर, पेड़ और चट्टानें गिर रही हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र बारहमासी मार्ग है। यह लगातार पांचवें दिन भी बंद है। इस हफ्ते की शुरुआत में भारी बारि...