नई दिल्ली, जनवरी 7 -- भद्रवाह/जम्मू। जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। देशभर से पहुंचे सैलानियों ने इस पर खुशी जताई। बुधवार को बड़ी संख्या में पर्यटक भद्रवाह-पठानकोट हाईवे पर गुलडांडा, पंज नाला छत्तरगल्ला में बर्फबारी का लुत्फ लेने जुटे। नासिक से आई आरती गल्पे ने बताया कि बर्फ से ढका नजारा बहुत सुंदर है। महाराष्ट्र के ही दत्तात्रेय फौडे ने कहा कि पहली बार बर्फबारी देखने का अनुभव किसी परी कथा जैसा है। नासिक की वैयुओ डैटेरो ने कहा कि वह पिछले सात सालों से वैष्णो देवी मंदिर जा रहे हैं। भद्रवाह की उनकी पहली यात्रा थी, जो यादगार बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...