श्रीनगर, अक्टूबर 2 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को अलगाववादी एवं आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बडगाम जिले के हैदरपुरा स्थित प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के मुख्यालय को कुर्क कर लिया। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने 2004 में इस संगठन की स्थापना की थी। यह संगठन कथित तौर पर वर्षों तक कश्मीर में खासकर घाटी में अलगाववादी गतिविधियों का केंद्र रहा है। गिलानी की 2021 में मौत हो गयी थी। राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हैदरपुरा स्थित रहमताबाद कार्यालय को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) की धारा 25 के अंतर्गत कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी संपत्ति में 1 कनाल 1 मरला भूमि (खसरा संख्या 946, खाता संख्या 306) पर एक तीन मंजिला इमारत शामिल है जिसका उपयोग प्रतिबंधित संगठन के कार्यालय के रूप में किय...