नई दिल्ली, जनवरी 29 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में सक्रिय आतंकवादियों के 25 ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बड़े पैमाने पर की गई तलाशी के दौरान अभियोजन योग्य सामग्री और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद तथा जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने पहले कहा था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत सीमावर्ती जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि शहर के पास टुंडी तरार में इफ्तिखार हुसैन और उसके भाई मोहम्मद परवाज के घरों पर सुबह लगभग नौ ब...