रुडकी, सितम्बर 2 -- जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते रेलवे ने इस रूट की 22 ट्रेन 30 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में रद कर दी हैं। इनके अलावा कुछ ट्रेनों को जम्मू से पहले के रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर रोका जाएगा। इनमें 14 गाड़ियां लक्सर-रुड़की, लक्सर हरिद्वार रूट की हैं। पिछले करीब दस दिनों से जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में आपदा के कारण हालात बहुत खराब हैं। इससे जम्मू आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी उसी दिन से प्रभावित है। रेल मुख्यालय को रोजाना कई गाड़ियां कैंसिल, तो कई शॉर्ट टर्मिनेट करनी पड़ रही थी। उधर, हालात सुधर नहीं रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए जम्मूतवी, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और एमसीटीएम उधमपुर रूट की 22 ट्रेन रद कर दी हैं। इनमें 14 ट्रेन लक्सर-रुड़की तथा लक्सर-हरिद्वार रुड़की...