अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। केएसई कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबलों में रोमांच, जोश और जज्बे का अद्भुत संगम देखने को मिला। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में सहादतगंज स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के कुल 13 फाइनल मुकाबले खेले गए। मुकाबलों में जम्मू कश्मीर की टीम ओवरआल चैम्पियन रही। सभी भार वर्ग के विजेताओं को उप्र बाक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशाल गुप्ता द्वारा 11 हजार व उपविजेता को 5100 रुपए का नगद पुरूस्कार दिया गया। साथ ही कप व प्रशस्ति पत्र देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, संघर्ष और राष्ट्रीय गौरव की पहचान है।...