मेरठ, जून 20 -- इंटरनेशनल हथियार तस्करों के गैंग के खिलाफ यूपी एसटीएफ की जांच जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गई है। एसटीएफ ने पाकिस्तान से हथियार-कारतूसों की तस्करी और देश के कई राज्यों में इनकी बिक्री का नेटवर्क पिछले साल नवंबर-दिसंबर में तोड़ा था। संजीव जीवा गैंग के सदस्य अनिल बंजी और उसके साथियों की गिरफ्तारी करते हुए काफी हथियार बरामद किए थे। इसी दौरान खुलासा हुआ कि अनिल बंजी ने एक स्टार-30 पिस्टल मुजफ्फरनगर के ठेकेदार को बेची थी। छानबीन में पता चला पिस्टल की खरीद-फरोख्त को लेकर फर्जी दस्तावेज बनाए गए और इसे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना के मेजर से खरीदना दिखाया गया। हालांकि एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में मेजर के बारे में जानकारी हाथ नहीं लगी। ऐसे में एसटीएफ की एक टीम को जांच के लिए जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है और रिकार्ड खंगाले जाएंगे। यूपी...