किशनगंज, अप्रैल 24 -- किशनगंज, संवाददाता। जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों का ठहराव किशनगंज रेलवे स्टेशन पर होता है। रेलवे सूत्रों के अनुसार सभी ट्रेनों में सीटें फिलहाल फूल चल रही है। करीब 300 से ज्यादा टिकट आरक्षित करवाया गया है। हालांकि इन ट्रेनों में पूर्व में ही सीटें आरक्षित करवाई गई है। बताया गया कि बुधवार दोपहर तक इन रूटों की ट्रेनों के लिए टिकट कैंसिल की बात सामने नहीं आई है। हालांकि पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर जाने वाले लोगों की यात्रा को लेकर थोड़ा संशय है। बताया जाता है कि कई लोग आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन टिकट भी बुक करते हैं। जिसमें पहलगाम हमले के बाद कई लोगों ने अपनी यात्रा को फिलहाल टाल दिया है। कुछ ट्रैवल एजेंट से पूछने पर बताया कि उन लोगों के पास ट्रेन टिकट कैंसिल जैसे कोई भी आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं है। क...