शाहजहांपुर, मई 6 -- गुर्गिया चैरिटीज द्वारा छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जम्मू कश्मीर के पूर्व एडीजीपी वरिष्ठ आईपीएस शिव मुरारी सहाय ने छात्र खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मंगलवार को आईजी साहब एकेडमी मे वरिष्ठ आईपीएस शिव मुरारी सहाय ने कहा कि, छात्र अपनी प्रतिभा से परिवार एवं समाज का नाम रोशन करते हैं इसलिए सभी छात्र अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लक्ष्य की प्राप्ति करें। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में विजेता रहे पीलीभीत के गोविंद गुप्ता, बरेली की गौरंगी, समीर पटेल, बीसलपुर के मयंक शंखधार, स्टेट कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले शिवांग गंगवार को सम्मानित किया। डॉ़ मनोज अग्रवाल ने कराटे कोच अमित सिन्हा एवं गौरी को माला पहनाकर बधाई दी। इस दौरान सभासद अभिषेक सिंह, दिवाकर शर्मा, डॉ़ मनोज अग्रवाल, आकाश सिंह, अनुज ...