नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया। अभी 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। दहशतगर्दों की ओर से गोलीबारी में सेना के जूनियर कमीशंड रैंक के एक ऑफिसर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में तुरंत भर्ती करा गया है। यह भी पढ़ें- आतंकी साजिश मामले में बड़ा ऐक्शन, JK और 5 राज्यों में NIA का सर्च ऑपरेशन कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि कुलगाम के गुद्दर जंगल में दहशतगर्दों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो जंगल में छिपे आतंकी फायरिंग करने लगे। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसका सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की वि...