वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार की सुबह बाबा विश्वनाथ और संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया। वह सोमवार देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह 9 बजे उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया, उसके बाद संकट मोचन मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और सर्वमंगल की कामना की। इस अवसर पर भाजपा गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, पूर्व आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, ऋतिक मिश्र, अच्छेलाल गुप्ता, अभिनव सिंह, अनूप सिंह, राजेश सिंह और हिमांशु राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...