नई दिल्ली, फरवरी 11 -- जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार को एक आतंकी हमले में आर्मी कैप्टन समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना ने बताया है कि LoC के पास अखनूर सेक्टर में हुए IED बलास्ट में तीन सैनिक जख्मी हो गए थे, जिनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक यह हमला उस वक्त हुआ जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर फेंस पैट्रोल पर तैनात थे। सेना ने बताया है कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। खबरों के मुताबिक यह हमला मंगलवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 जम्मू के ख़ौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र में हुआ। सेना के अधिकारियों ने बताया है कि नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे तीन सैनिक आईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। एक अन्य जवान का अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना मिलते ही सेना वहां पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। नगरोटा स्थित...