नई दिल्ली, मई 2 -- जम्मू-कश्मीर के डल झील में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, शिकारा पर सवार बाप-बेटे झील में गिर गए। घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पिता को किसी तरह बचा लिया, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, बेटा डूब गया और अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। उसकी तलाश लगातार जारी है। यह भी पढ़ें- गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं, हिमंता बिस्वा सरमा का दावा यह भी पढ़ें- पाक की कमर तोड़ने की तैयारी; IMF जैसी एजेंसियों से न मिले कर्ज, कोशिशों में भारत प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि तेज आंधी की वजह से यह हादसा हुआ। हवा के तेज झोकों के चलते शिकारा पलट गया। उस वक्त उसमें 2 लोग सवार थे, जो झील में गिर गए। उन्होंने बताया कि बाप पहले झील में गिरा। यह देखकर उन्हें बचाने के लिए बेटा कूद गया। मगर...