नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने रविवार को घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिए मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ने नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया। इसी दौरान जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र में कुछ लोगों की गतिविधि देखी। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रूकने की चेतावनी दी, लेकिन घुसपैठियों ने इसकी अनदेखी कर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसमें दो घुसपैठिये मारे गये। हालांकि, उनके शव देर शाम तक बरामद नहीं किए जा सके। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...