नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा के पास एक कुख्यात ड्रग तस्कर को कथित तौर पर 21 ग्राम हेरोइन और 30,800 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान सेरबाद गांव निवासी पवन सिंह उर्फ पम्मी के रूप में हुई है, जिसे कथित तौर पर ताराकोट इलाके के पास प्रतिबंधित पदार्थ और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि सिंह एक कुख्यात ड्रग तस्कर है, जिसे पहले पीआईटी-एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज में अवैध तस्करी की रोकथाम) अधिनियम के तहत कई महीनों तक हिरासत में रखा गया था। पुलिस ने बताया कि 2021 से एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित चार एफआईआर और दो दैनिक डायरी में उसका नाम दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...