नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संषर्घ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कश्मीर घाटी, जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि नियमित ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा और दिन में सिर्फ विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलानी शुरू कर दी है। इसके तहत कश्मीर के बडगाम, पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर राजस्थान के श्रीगंगानगर व गुजरात के पोरबंदर आदि रेलवे स्टेशनों से विशेष ट्रेनों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए चलाया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की मांग के अनुसार आगे भी चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को हुई उच्चस्तरीय बै...