बागपत, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव, रात्रि में लगातार हो रहे हमलों के बीच जम्मू और अमृतसर जाने वाले ज्यादातर यात्री अपनी टिकट कैंसिल करा रहे हैं। जो लोग जम्मू गए हुए हैं या उन क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं, वे भी काफी चिंतित हैं। टूर ट्रेवल्स द्वारा भी जम्मू, अमृतसर जाने वाली गाड़ियां फिलहाल कैंसल कर रहे हैं। दो दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तल्खी के बाद काफी कुछ बदला है। ब्लैक आउट होनेज़ सायरन बजने और पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार की रात्रि हवाई हमले की कोशिश किये जाने के बाद लोगों ने जम्मू और अमृतसर जाने के प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जम्मू, वैष्णो देवी यात्रा को जाने वाले लोगों ने ट्रेवल्स कम्पनी को फोन कर गाड़ियों को फिलहाल रद्द करा दिया हैं। अकेले बड़ौत से ही महीने में दो से 4 बार कई गाड़ियां, टूर एंड ट्रेवल्स...