चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर। उत्तर रेलवे में विभिन्न स्टेशनों के पूर्नरुद्धार कार्य के लिए 30 जनवरी से 7 मार्च 2025 तक टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस और संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस को अमृतसर में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस/संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस(18101-18309) को 30 जनवरी से 4 मार्च तक अमृतर में ही शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस/जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18102-18310) को 2 फरवरी से 7 मार्च तक अमृतसर से ही वापस रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...