कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशन के बीच ब्रिज के मिसएलाइनमेंट को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद मो. इकबाल एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि 30 अगस्त 2025 को खुलने वाली धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर स्टेशन पर किया जाएगा। जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर स्टेशन से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...