गया, जून 8 -- गया जी जंक्शन पर रविवार को 13152 जम्मू तवी-कोलकता एक्सप्रेस से चलती स्थिति में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर जाने से एक यात्री जख्मी हो गए। जख्मी यात्री को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जी जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के दरम्यान पानी लेने के लिए यात्री प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतरे थे। पानी खरीदने के क्रम गाड़ी प्रस्थान करने लगी तो चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर ही यात्री गिर गए। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री को उठाकर बैठाया। यात्री ने अपना नाम राजेंद्र गिरी पिता श्रीमहंत गिरी पता आजाद नगर गली नंबर 6 थाना जमुना नगर जिला जमुना नगर (हरियाणा) बताया। वह कोच संख्या एस-1 में बर्थ संख्या-68 पर यमुनानगर से कोलकाता तक के लिए यात्रा कर ...