जमशेदपुर, फरवरी 22 -- महाकुंभ स्नान के लिए दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर शुक्रवार शाम टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रवाना हुई। भीड़ के बावजूद पहली बार जनरल टिकट वाले एक भी यात्री आरक्षित कोच पर नहीं चढ़ सके, क्योंकि स्टेशन के पोर्टिको से कतार लगाकर जनरल टिकट के यात्रियों को कोच तक लाया गया। परिचालन विभाग के कोच मैनेजमेंट के कारण प्लेटफॉर्म पर पांचों जनरल कोच समेत महिला एवं दिव्यांग बोगी इंजन के बाद एक ही जगह थे। आरपीएफ जवानों एवं टिकट निरीक्षक की सतर्कता के कारण किसी यात्री को कोच में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की नहीं करनी पड़ी। लेकिन किसी कोच में खड़े होने की जगह नहीं थी। दर्जनों यात्री जनरल कोच के गेट पर लटके दिखे, जबकि सैकड़ों यात्री शौचालय एवं फर्श पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार, टाटानगर से जम्मू एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में 1079 (स्ली...