गिरडीह, मई 29 -- सरिया, प्रतिनिधि। बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे 13151 अप सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस के इंजन में मवेशी फंस जाने से उक्त ट्रेन को 25 मिनट अतरिक्त तक हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन के आउटर साइड में खड़ा रहना पड़ा। इसी ट्रेन से सरिया लौट रहे समाजसेवी राजू मंडल के प्रयास से मवेशी के सर को किसी तरह निकाला गया जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। दरअसल अपने समय से उक्त ट्रेन हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पहुंच रही थी। इसी बीच स्टेशन से पहले बलीडीह के रास्ते आया एक मवेशी इंजन की चपेट में आ गया और उसका सर कटकर इंजन के चक्के में ही फंसा रह गया जिससे इंजन आगे नहीं बढ़ पा रहा था। जिसके बाद आरपीएफ के लोग भी ट्रेन के पास पहुंचे। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। इसी बीच समाजसेवी राजू मंडल ने दरियादिली दिखाते हुए सबल व रॉड की मदद से फंसे सर को...