बलरामपुर, मई 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। पंजाब, श्रीनगर व जम्मू आदि जगहों पर गए लोग अब आनन फानन में घर वापसी कर रहे हैं। लोगों को जो भी ट्रेन मिल रही है, वे लोग उसमें किसी भी तरह से घर आने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को सेना पर भरोसा है। फिर भी परिवार वाले लोग चिंतित हैं, लगातार उनसे सम्पर्क कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि हमारे परिजन सुरक्षित हैं, वह घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे ही जम्मू से लौट रहे एक युवक ने ट्रेन में अपनी तस्वीर साझा करते हुए पूरी स्थिति को बयां किया है। बलरामपुर के धुसाह गांव निवासी यश श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व हो रहा था, तो दूसरी ओर रात के अंधेरे में चलती मिसाइलों की चमक धुकधुकी भी बढ़ा रही थी। जम्मू में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। हम लोगों की परीक्षाएं स्थगित हो गईं हैं और विश्वविद्यालय व कॉले...