नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद भी दिल्ली से उत्तर भारत के सीमावर्ती शहरों में जाने वाली बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे में निजी बस ऑपरेटरों ने जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब के शहरों में जाने के लिए अपनी बसों की सेवाएं बंद कर दी हैं। रविवार को भी इसका प्रभाव दिल्ली के बसों अड्डों पर नजर आया। कश्मीरी गेट से राज्य सरकार की अंतरराज्य बसें केवल पंजाब के जालंधर तक जा रही हैं। निजी बस ऑपरेटरों के अनुसार अभी स्थिति सामान्य नहीं है। इस कारण जम्मू-कश्मीरी और पंजाब में बसों की सेवाओं का संचालन बंद किया गया है। अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की स्थिति रहने की आशंका है। कश्मीरी गेट बस अड्डे के अलावा सराय काले खां व आनंद विहार बस अड्डे में भी निजी बस ऑपरेटरों की बसों की ...