सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। लखनऊ में चल रहे डायमंड जुबली व 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में बुधवार को डुमरियागंज क्षेत्र के गौहनिया राज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने हिस्सा लिया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं व गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरिफ उस्मानी व स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड की टीम में शामिल आदर्श मोदनवाल, अंश मोदनवाल, नेहा विश्वकर्मा, शालू मौर्या, लक्ष्मी, लक्ष्मी यादव, अंकित वर्मा, प्रीती वर्मा, चांदनी, हिमांशी वर्मा, रिया, ताशिफा आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जम्बूरी के अंतर्गत आयोजित मिलिट्री बेस कैंप में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के आधुनिक हथियारों की जानकारी प्राप्त...