बक्सर, जनवरी 29 -- फोटो संख्या-14, बुधवार को हेनवा गांव में बिजली कटौती का विरोध करते ग्रामीण। चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड के हेनवा और बेदौली गांव के ग्रामीण बुधवार को बिजली संकट से जूझते रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि एसडीओ के कहने पर लाइनमैन ने गांव की बिजली काट दी। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बिजली कटौती करीब 6 घंटे तक जारी रही। ग्रामीणों ने बताया कि एक प्रभावशाली व्यक्ति अपने निजी घर का प्लास्टर करा रहा था। जिसके लिए गांव की बिजली काट दी गई। लाइनमैन मनोज सिंह ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर जम्फर हटाया गया है। इसपर ग्रामीणों ने चक्की के जेईई से संपर्क किया तो उन्होंने एसडीओ से बात करने को कहा। इसके बाद एसडीओ अर्जुन वर्मा को फोन किया गया। लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ। तब ग्रामीणों ने एक्जीक्यूअिव इंजीनियर से शिकायत की। जिसके बाद उन्हो...