मिर्जापुर, जून 19 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के दीपनगर विद्युत उपकेन्द्र से संचालित बिजली के जम्फर को जोड़ते समय बिजली के पोल से गिरे संविदा लाइनमैन की इलाज के दौरान मण्डलीय अस्पताल में मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतनगर थाना क्षेत्र के गोहिया गांव निवासी 35 वर्षीय बबलू विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा दीपनगर विद्युत उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था। वह बुधवार की दोपहर बनकी फीडर के रामपुर पहड़ी के पास ग्यारह हजार पोल पर चढ़ कर जम्फर को दुरुस्त कर रहा था। इसी बीच बिजली के पोल का ऊपरी हिस्सा टूट गया। इससे लाइनमैन पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पावर हॉउस के एसएसओ संतोष पाल मौके पर पहुँच कर घायल लाइनमैन को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन...