शाहजहांपुर, मई 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एक ओर भीषण गर्मी में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर बिजली निगम की ओर से हजारों उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। जिले के सबसे अधिक लोड का एरिया कहे जाने वाले जमौर तथा अटसलिया विद्युत में दो नए उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। पिछले कई वर्षों से ओवरलोड तथा लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए वाईबाग डिवीजन के एक्सईएन दुर्गेश यादव ने दोनों विद्युत उपकेंद्रों में उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मरों को लगाने का प्रस्ताव बनाकर मध्यांचल भेजा था। लंबी प्रक्रिया के बाद जमौर में 10 तथा अटसलिया विद्युत उपकेंद्र में पांच एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने का रास्ता कुछ ही दिनों में साफ हो गया। तथा दोनों विद्युत उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मर लगा भी दिए गए हैं। जमौर विद...