मधुबनी, अक्टूबर 11 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। प्रखंड की जलसैन पंचायत के जमैला गांव में शनिवार से बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव की पांच दिवसीय पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ शुरू हुई। इस धार्मिक आयोजन का दायित्व श्री श्री 108 बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव पूजा समिति ने संभाला है। शनिवार की सुबह पूजा समिति के सदस्यों ने कलश शोभा यात्रा निकाल कार्यक्रम की शुरुआत की। शोभा यात्रा में 151 महिला एवं कन्याएं शामिल हुईं। कलश यात्रियों ने पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सुगरवे नदी के पवित्र जल से कलश भरकर पूजा स्थल पर पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश को स्थापित किया। आचार्य योगी राज डॉ. कवि त्रिलोक नारायण गौरी महाराज ने बताया कि पांच दिवसीय पूजा में प्रतिदिन विशेष आरती, भजन-कीर्तन और हवन का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन महाप्रसाद वितरण के साथ पूजा संपन्...