लोहरदगा, जून 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। जमैयतुल कुरैश 84 पंचायत झारखंड के चुनाव को लेकर संगठन की बैठक अफसर कुरैशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जमैयतुल कुरैश 84 पंचायत क़ुरैश कार्यालय रांची में हुई बैठक में लोहरदगा के सदस्यों की भागीदारी रही। पंचायत के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा। मौके पर अफसर कुरैशी ने कहा कि जमैयतुल कुरैश 84 पंचायत देश की आजादी से पूर्व गठित पंचायत है, जो पिछले 100 वर्षों से लगातार समाज की सेवा और समाज का मार्गदर्शन करते आ रही है। पंचायत के चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी बनायी गई। इसके साथ ही पूरे प्रदेश से कुरैशी पंचायत की भागीदारी चुनाव में सुनिश्चित हो इसको लेकर कमेटी के लोग पूरे झारखंड प्रदेश के सभी जिलों का दौरा किया और राज्य के सभी जिलों से कुरैश समाज की सभी समितियों को चुनाव की जानकारी दी गई। इसके साथ ह...