नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- खूबसूरत त्वचा से हेयर केयर तक के लिए, नारियल तेल का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में बड़े शौक से किया जाता है। नारियल तेल में मुख्य रूप से मौजूद विटामिन ई, एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा के साथ बालों की सेहत का भी खास ख्याल रखता है। लेकिन यहां बात नारियल तेल से जुड़े फायदों की नहीं बल्कि सर्दियों में बोतल में जमे नारियल तेल को पिघलाने की आसान वायरल टिप्स की होने वाली है। जी हां, सर्दियों के मौसम में बोतल में ही नारियल तेल जमने की समस्या लोगों को अकसर परेशान करती है। लोग बोतल से तेल बाहर निकालने के लिए उसे कई बार सीधा आग के पास रख देते हैं या फिर खोलते हुए गर्म पानी में डाल देते हैं। इन दोनों ही उपायों में नारियल तेल के साथ उसकी बोतल भी पिघलकर खराब हो जाती है। ऐसे में इस मुश्किल को दूर करने के 4 बेहतरीन तरीके है...