रामनगर, सितम्बर 16 -- रामनगर। सीतावनी रोड जमेरिया नाला में अधिक पानी आने से तीन लोग फंस गए। सूचना पर फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सोमवार की रात रामनगर निवासी बालम सिंह, चंदू और वीरेंद्र तीन युवक टेंपो में सवार होकर ग्राम पाटकोट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सीतावनी रोड स्थित जमरिया नाले में पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश अधिक होने के कारण पानी बहुत ज्यादा आ गया। जिससे तीनों युवक पानी में फंस गए। सूचना पर रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। फंसे हुए तीनों युवकों को रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ नाले से सकुशल बाहर निकाला। तीनों युवकों ने राहत की सांस ली और अपने घर वापस लौट आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...