देवघर, अक्टूबर 14 -- सारठ। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रव्यापी वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम रविवार देर शाम को प्रखंड के जमुवासोल पंचायत के नयाखरना गांव में अंबेडकर चौक पर रात्रि चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया गया। बताया गया कि कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकुंद दास, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, जिला महासचिव दिनेश मंडल, प्रखंड पर्यवेक्षक सिराज अंसारी, संयोजक सुभाष चन्द्र मंडल समेत अन्य नेताओं द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लोगों से संवाद कर अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के समर्थन में दर्जनों लोगों से हस्ताक्षर भी लि...