देवघर, जुलाई 14 -- सारठ, प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र के जमुवासोल क्रशर के पीछे झाड़ी से रविवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सारठ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इस बाबत जमुवासोल के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को दो दिन से गांव में भीख मांगते देखा गया था। वहीं रविवार को उसका शव झाड़ियों में पड़ा देख पुलिस को सूचना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...