हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र जमुनी लाल महाविद्यालय हाजीपुर में गुरुवार को जमुनी लाल राय की धूमधाम से जयंती मनाई गई। कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ वीरेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ जमुनी लाल राय की मूर्ति पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना से किया गया। प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पौधा प्रदान कर किया। मुख्य अतिथि सभापति डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि हमारे पूर्वजों की सोच कितनी महान और कितनी बड़ी थी कि उन्होंने अपने महातप, महादान और अथक परिश्रम से विद्या का मंदिर स्थापित किया, उसी में से एक है जमुनी लाल महाविद्यालय की स्थापना। जमुनी लाल महाविद्यालय आर्ट्स, साइंस और वाणिज्य संकाय के साथ पूरे हाजीपुर शहर में ज्ञान का ज्योति जला रहा है। महाविद्यालय में इंफ्रास्ट्...