बगहा, दिसम्बर 18 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि प्रखंड के जमुनिया संकुल में गुरुवार को टीएलएम मेले का आयोजन किया गया।मेले में आधा दर्जन स्कूल के शिक्षको ने भाग लिया।समन्वयक संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि मेले में उत्क्रमित मध्य स्कूल धुमनगर,जमुनिया,बरवा समेत अन्य स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।मेले के दौरान सीखने-सीखने की कला को प्रदर्शित किया गया।बीइओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि टीएलएम बच्चो में रुचि,समझ व स्थायी सीख विकसित करने का माध्यम है।इसमें शिक्षकों को सीखने के ज्ञान को प्रदर्शित करना होता है।इस अवसर पर मुन्ना कुमार ठाकुर,मनीष कुमार राव,अनूप कुमार तिवारी,प्रभात कांत,नीलम कुमारी समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...