धनबाद, जुलाई 29 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। केशरगढ़ स्थित जमुनिया नदी किनारे बीसीसीएल के बंद सी पैच में सोमवार को छठे दिन भी अवैध खनन स्थल पर बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम द्वारा अवैध मुंहाने की सफाई में जुटा रहा। सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही थी। सोमवार को रेस्क्यू टीम द्वारा जेसीबी मशीन से मलबा हटाने के कार्य में भी दिक्कत आ रही थी। मुंहाने के ऊपर से छोटे बड़े पत्थर के नीचे गिरने से मशीन को भी क्षति पहुंचने का डर था। वैसे मुंहाने के समीप ही सोमवार को एक जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा था। खनन स्थल पर बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम देर शाम तक सर्च ऑपरेशन से जुड़े कार्य करती रही। रेस्क्यू टीम के सुपरिंटेंडेंट पीआर मुखर्जी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम अवैध खनन स्थल पर देर शाम तक मलबा हटाती रही। ब्लॉक दो क...