बगहा, अक्टूबर 29 -- जमुनिया। गौनाहा प्रखंड के जमुनिया छठ घाट पर महापर्व को लेकर भव्य तैयारी की गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से घाट की सफाई, सजावट और चचरी पुल को सजा-धजाकर आकर्षक रूप दिया गया, जिससे घाट का दृश्य मनमोहक हो उठा। शाम ढलते ही घाटों पर दीपों की कतारें जगमगाने लगीं और वातावरण में भक्ति गीतों की गूंज गूंज उठी। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा इलाका आस्था के रंग में रंग गया। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर सिर पर दौरा लिए घाट तक पहुंचीं, वहीं श्रद्धालु "छठी मईया की जय" के जयकारे लगाते नजर आए। घाट पर लोगों की भीड़ के बावजूद अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए ...