बहराइच, मार्च 16 -- मिहींपुरवा। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के जमुनिया गांव में जंगल के किनारे वन विभाग द्वारा लगाए गए चैन लिंक फेंसिंग को तोड़कर एक टस्कर हाथी खेत मे घुस गया। किसान पशुराम,माला देवी,दयाराम की लगभग चार बीघा गेंहू की फसल नष्ट कर दी। मौके पर पहुंचे गजमित्र बजरंगी,भीखू,दीपक ने ग्रामीणों की मदद से मेगाफोन के ज़रिए हाथी को खेत से बाहर निकालकर जंगल में भगाया। रेंजर आशीष गौड़ ने बताया कि वनकर्मियों की टीम को भेजकर नुकसान हुए फसल का आंकलन रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...