पीलीभीत, जून 18 -- जमुनिया के बाद अब माधोटांडा रोड पर किलोमीटर संख्या तीन पर भी क्षतिग्रस्त पुलिया पर खतरा भांप कर लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू करा दिया है। एक तरफ आसमान पर लदे बादल तो दूसरी तरफ आते जाते वाहन सवारों के बीच लोनिवि ने रोडा पत्थर डाल कर काम शुरू करा दिया है। पिछले दिनों रविवार की रात में जोरदार बारिश के बाद पीलीभीत से कलीनगर माधोटांडा मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी आने की आशंका पर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार सतर्क हो गए हैं। दर असल पिछले करीब एक साल से सड़क पर जगह जगह पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। पर इस पर काम नहीं कराया गया। अब मानसून सीजन नजदीक आने और बारिश का रुख देखने के बाद लोनिवि ने जमुनिया पुलिया पर काम शुरू कराया। इस पर लक्ष्मीपुर होकर लोगों ने आवाजाही की। अब किलोमीटर संख्या तीन पर बनी पुलिया पर रोडे पत्थर डाल ...