पीलीभीत, जुलाई 19 -- कलीनगर। जमुनिया खास में ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाई गई पानी की टंकी की 18 दिनों से पानी सप्लाई ठप पड़ी हुई है। पानी की सप्लाई ठप होने की वजह से ग्रामीण अपने अपने घरों के कम गहराई के गड़े हुए नालों का बिसैला पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने पर मजबूर रहे हैं। लगभग 12 वर्ष पूर्व लाखों रुपये खर्च करने के बाद पानी सप्लाई के लिए ओवरहैंड टैंक का निर्माण कराया गया था। वह बिल्कुल सफेद हाथी की तरह दिख रही है। यह पानी टंकी लगभग आठ हजार आबादी के लोगो के लिए पानी पीने के लिए बनाई गई थी। गांव के लोगो को प्यास वुझाने के लिऐ पानी टंकी बनाई गई थी लेकिन ग्रामीणों के हलक अभी भी सूखे हैं। भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी पीने को ग्रामवासी तरस रहे हैं। पानी की टंकी को प्राइवेट कंपनी के हाथों सौंपा जा चुका है।लंबे समय से पानी सप्ल...