देवघर, मई 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक विद्यालय, जमुनियां में मध्याह्न भोजन खाकर 42 बच्चे बीमार होने के बाद डीईओ के निर्देश पर विवाद की जांच प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मोहनपुर द्वारा शुक्रवार को की गई। जांच में यह सामने आया कि 15 मई को विद्यालय में भोजन करने के बाद कुछ विद्यार्थियों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टर ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया । जहां इलाज होने के बाद सभी की हालत में सुधार आ गई है। वहीं मामले को लेकर 16 मई दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे विद्यालय में पहुंचने पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संत मर्सी टुडू, बीपीओ मनोज मंडल, बीआरपी व सीआरपी को स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी...