मथुरा, फरवरी 26 -- थाना जमुनापार पुलिस ने थाने पर खड़े लावारिस, माल मुकदमाती और एमवी एक्ट के 130 वाहनों को खुली बोली लगवा कर नीलाम कर दिया। कासगंज के स्क्रैप व्यापारी ने सभी वाहनों को उच्चतम बोली लगा 35 लाख रुपये में खरीदा। थाना जमुनापार पुलिस ने एसडीएम महावन आदेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को थाना परिसर में खड़े माल 130 मुकदमाती, एमवी एक्ट और लावारिस वाहनों को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत नीलामी प्रक्रिया अपनायी। इसके तहत थाना परिसर में कुल 130 वाहनों में (107 माल मुकदमाती, 18 एमवीएक्ट व पांच लावारिस वाहन) की नीलामी की प्रकिया पूर्ण की गयी। इन सभी वाहनों की खुली बोली प्रक्रिया के तहत खरीददारों ने बोली लगाई। थाना प्रभारी निरीक्षक जमुनापार छोटे लाल ने बताया कि प्रक्रिया के दौरान 24 लाख रुपये की बोली से शुरूआत होकर अंतिम बोली 35 लाख रुप...