मथुरा, दिसम्बर 31 -- थाना जमुनापार पुलिस ने चेकिंग के दौरान जयपुर-बरेली हाइवे पर हयातपुर कट के समीप से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की ट्रोली, गेहूं कटर, लोहे का गेट, नकदी, सीमेंट कटटे आदि बरामद कर चालान किया। मंगलवार रात जमुनापार थाने में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार तेवतिया, सतेन्द्र सिंह, रजत कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। देर रात करीब पौने तीन बजे बरेली-जयपुर हाइवे पर हयातपुर कट के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के सामान समेत कान्हा उर्फ कृष्णा और नीरज निवासीगण गांव नगला अनि, मुरसान, हाथरस, अजय निवासी गांव करील, मुरसान, हाथरस को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी का ट्रोली, लोहे का गेट, 18 कट्टे सीमेंट, गेंहू का कटर और चोरी के 10 हजार रुपये बरामद कर चालान...