सीवान, अक्टूबर 21 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जमुनागढ़ तालाब के उतर छठ घाट पर रविवार की सुबह पूजा-अर्चना के दौरान नहाने के क्रम में पैर फिसल जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान खानपुर गांव निवासी स्व. लखीचंद महतो की 69 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार, सीओ सरफराज अहमद, 112 टीम के एसआई कौशर अली और एसआई तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुन्नी देवी रोजाना की तरह जमुनागढ़ देवी मंदिर में पूजा के लिए गई थीं। सुबह करीब आठ बजे जब वह तालाब के उतर छोर पर बने छठ घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरीं, तभी उनका पैर फिस...