श्रावस्ती, अप्रैल 24 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दिव्यांग एसेसमेंट कैंप का आयोजन गुरुवार को जमुनहा ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 118 दिव्यांग जनों ने परीक्षण कराया। जिन्हें नि:शुल्क उपकरण वितरित किया जाएगा। कैंप की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी हमलों में शहीद हुए देश के नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगदम्बा वर्मा एवं प्रधान संघ से भीम सिंह मौजूद रहे। रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रेडक्रॉस और एल्मको के सहयोग से आयोजित कैंप में कुल 118 दिव्यांग जनों ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 15 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 20 दिव्यांग जनों को ट्राइ साइकिल, समेत 92 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरणों के लिये पंजीकृत किया गया है। शेष 26 लाभार्थियों को आगामी सोमवार को जि...