श्रावस्ती, सितम्बर 9 -- जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा क्षेत्र में तीन गांवों में तेजी होती राप्ती की कटान से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बीते एक सप्ताह में दो दर्जन से अधिक किसानों के 100 बीघे से अधिक उपजाऊ भूमि राप्ती की धारा में समा चुकी है। तेज हो रही कटान के कारण ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन नदी में समाती जा रही है। राप्ती की बाढ़ में जहां सैकड़ों गांव पानी में डूबते हैं तो वहीं जलस्तर के घटते-बढ़ते ही राप्ती नदी किसानों की उपजाऊ भूमि को निगलने लगती है। बीते एक सप्ताह में पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद राप्ती का जलस्तर घट बढ़ रहा है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में राप्ती की कटान शुरू हो गई है। जमुनहा तहसील के आधा दर्जन गांवों के पास राप्ती तेजी से कटान कर रही है। लेकिन तीन गांवों में कटान तेज है। घाटेपुरवा, हसनापुर, कथरामाफी व बरंगा गांव के...